Motivational quotes hindi
- वक्त आपका है, चाहो तो सोना
बना दो या चाहो तो सोने में गुजार दो।
हम ख्वाहिशें लेकर वहीं खड़े हैं
और उम्र बिना रुके सफर कर रही है।
जिन्हे सच में बात करने आता है
वो लोग अक्सर खामोश रहते हैं।
बहाने खोजने से अच्छा है
सफलता के रास्ते खोजो।
प्यार बचपन में मुफ्त मिलता है,
जवानी में कमाना पड़ता है और
बुढ़ापे में मांगना पड़ता है।
मन में जो भी हो वो बोल दें
क्योंकि सच बोलने से फैसले
होते हैं और झूठ बोलने से फासले।
इन फासलों के पीछे सब फैसले तुम्हारे थे।
ऊपर वाला कर्म देखता है, वसीयत नहीं
सोच अच्छी रहेगी तो लोग भी
अच्छे मिलते रहेंगे।
अगर वास्तव में सकून चाहते हो तो किसी के
आंसू की वजह मत बनो।
Comments
Post a Comment